District Institute of Education and Training,Bhimtal,Nainital

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,भीमताल,नैनीताल

Common Yoga Protocol Link

सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण विभाग के कार्य

   जनपद के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक/प्रधान शिक्षकों के लिए सेवारत कार्यक्रमों का समन्वयन व नियोजन-
  • जनपद में प्राथमिक/पूर्वमाध्यमिक सहायक/प्रधान शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता व उसके, नियोजन एवं कार्यशालाओं का आयोजन करना।
  • अन्य सम्बन्धित इकाईयों को जो संस्थान से बाहर सेवारत प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहते हों, को सहयोग प्रदान करना।
   निम्नलिखित सेवायें प्रदान करना-
  • प्राथमिक विद्यालयों/पूर्वमाध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए सेवाकालीन प्रशिक्षणों का आयोजन करना।
  • सन्दर्भ व्यक्तियों का संथान से बाहर व अन्दर अनुस्थापन प्रशिक्षणा ेंका आयोजन करना।
  • सेवारत शिक्षकों के लिए दूरस्थ व सम्पर्क शिक्षा के कार्यक्रमों का निर्माण व आयोजन करना।
   संस्थान में तथा संस्थान के बाहर प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षण के प्रभाव उसकी गुणवत्ता का अनुश्रवण एवं मूलयांकन करना।
   जनपद के सेवारत शिक्षकों अनौपचारिक एवं प्रौढ़ शिक्षा अनुदेशकों/अभिकर्मियों का आंकड़ों के आधार पर जानकारी रखना व सूचनाओं को मुद्रित सामग्री के रूपमें व्यवस्थित करना, इस हेतु पत्राचार व भ्रमण करना।
   सेवारत शिक्षकों को सन्दर्भ संसाधन केन्द्र के रूप में सेवायें प्रदान करना।
   समस्त क्रियात्मक शोधों व अध्ययन के लिए प्रमुख शाखा के रूप में कार्य करना जैसे-
  • संस्थान के समस्त क्रियात्मक शोधों में सहयोग ।
  • संस्थान द्वारा कृत क्रियात्मक शोधों, उनके परिणामों को संकलितकरना
  • संस्थान द्वारा प्राथमिक/पूर्वमाध्यमिक स्तर पर किये गये क्रिया कलापों के आंकड़ों का संग्रह, विश्लेषण एवं प्रकाशन करना।

सेवारत शिक्षक शिक्षा विभाग

Sr.No. Name Designation Qualification Pay Scale Contact_No. Email Image
1 Mrs.Rekha Tiwari Lecturer M.A.(Economics),M.Phil.(Economics),M.Ed.,SLET. 47600-151100 9411918992 dietbhimtal2014@gmail.com
District Institute for Education and Training
Bhimtal,Nainital
Uttarakhand
Pin:263136
+91-5942-297548
Design & Developed By :- Techstar Softwares