District Institute of Education and Training,Bhimtal,Nainital

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,भीमताल,नैनीताल

Common Yoga Protocol Link

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,

ऊधम सिंह नगर एक परिचय

उत्तराखण्ड राज्य के स्थापना वर्ष 2000 से मार्च 2006 तक डायट ऊधम सिंह नगर की स्थापना नहीं होने से प्रशिक्षण सम्बन्धी सभी गतिविधियां डायट भीमताल, जिला नैनीताल द्वारा संचालित की जाती थी। अप्रेल 2006 में डायट ऊधम सिंह नगर अस्तित्व में आया और प्रशिक्षण सम्बन्धी सभी गतिविधियां डायट ऊधम सिंह नगर द्वार संचालित होना आरम्भ हुयी।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, ऊधम सिंह नगर, (उत्तराखण्ड ) काठगोदाम -रामपुर राजमार्ग 87 पर स्थित है। संस्थान का मुख्य कार्य शिक्षा में नवाचार के साथ-साथ नव शिक्षकों को प्रशिक्षित करना एवं सेवारत शिक्षकों को समय-समय पर शिक्षा के नवीन उद्देश्यों से परिचित कराना तथा प्रशिक्षण के माध्यम से अभिप्रेरित करना है। अपने उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु संस्थान में निम्न प्रशासनिक, शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर स्टाफ की व्यवस्था है।

   प्राचार्य (वरिष्ठ प्रथम श्रेणी अधिकारी)
   06 वरिष्ठ प्रवक्ता (द्वितीय श्रेणी अधिकारी)
   17 प्रवक्ता
   03 सहायक अध्यापक (तकनीकी सहायक, सांख्यिकी सहायक एवं कार्यानुभव शिक्षक)
   01 मुख्य प्रशासनिक अधिकारी
   01 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी
   01 प्रशासनिक अधिकारी
   01 लेखाकार
   01 पुस्तकालय अधीक्षक
   01 प्रधान सहायक
   01 आशुलिपिक ग्रेड-2
   01 वरिष्ठ सहायक
   01 कनिष्ठ सहायक
   01 प्रयोगशाला सहायक
   01 वाहन चालक
   04 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (परिचारक)
   01 स्वच्छक

डायट को सुचारू रूप से कार्य करने हेतु निम्न विभागों में विभाजित किया गया है

  • सेवापूर्व शिक्षक शिक्षा विभाग (01 वरिष्ठ प्रवक्ता, 08 प्रवक्ता)
  • सेवारत शिक्षक शिक्षा विभाग (01 वरिष्ठ प्रवक्ता, 01 प्रवक्ता)
  • शैक्षिक तकनीकी विभाग (01 वरिष्ठ प्रवक्ता, 01 प्रवक्ता एवं 01 तकनीकी सहायक)
  • कार्यानुभव विभाग (01 वरिष्ठ प्रवक्ता, 01 प्रवक्ता एवं 01 कार्यानुभव शिक्षक)
  • जिला संसाधन एकक् विभाग (04 प्रवक्ता)
  • पाठ्यक्रम सामग्री निर्माण एवं मूल्यांकन विभाग (01 वरिष्ठ प्रवक्ता, 01 प्रवक्ता)
  • नियोजन एवं प्रबन्धन विभाग (01 वरिष्ठ प्रवक्ता, 01 प्रवक्ता एवं 01 सांख्यिकी सहायक)
District Institute for Education and Training
Bhimtal,Nainital
Uttarakhand
Pin:263136
+91-5942-297548
Design & Developed By :- Techstar Softwares